निरीक्षक जेपी सिंह बने पुलिस उपाधीक्षक

सुइथाकला, जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक सरपतहां जय प्रकाश सिंह पदोन्नति के फलस्वरूप अब पुलिस उपाधीक्षक बन गए हैं। रविवार को पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक बनाये जाने पर सिल्वर स्टार लगाकर मिठाई खिलाई तथा बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री सिंह के पुलिस उपाधीक्षक बनने पर पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों तथा थाना परिवार के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों, शुभचिंतकों एवं पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। गौरतलब है कि शासन द्वारा 28 फरवरी को ही क्षेत्राधिकारी पद की पदोन्नति सूची जारी कर दी गई थी। पंचायत चुनाव और कोरोना महामारी के चलते आदेश का क्रियान्वयन रूका हुआ था। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद स्थित तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ीबाबू गांव के मूल निवासी श्री सिंह का सीधी भर्ती चयन 1990 में उपनिरीक्षक पद पर हुआ था। प्रयागराज में ही शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत प्रयागराज जनपद से नौकरी की शुरुआत कर श्री सिंह ने फतेहपुर, जालौन, ललितपुर, बांदा जनपद में प्रभारी निरीक्षक पद पर कार्य करते हुए जीआरपी प्रभारी निरीक्षक कैंट वाराणसी, ललितपुर, मानिकपुर, मीरजापुर में भी एक कर्मठ अधिकारी के रूप में कार्य करने में सफल रहे हैं। अपनी कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा से श्री सिंह को समय-समय पर प्रशस्ति-पत्र तथा कई सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। विगत वर्षों से जनपद के शाहगंज तथा लाइनबाजार थाना पर बतौर प्रभारी निरीक्षक पद पर सफलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सम्प्रति थाना सरपतहां में प्रभारी निरीक्षक के रूप में श्री सिंह अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता, कार्यकुशलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के प्रति सतत् प्रयत्नशील रहे। साथ ही अपनी प्रशंसनीय कार्यशैली का परिचय देते हुए क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द बनाये रखने में कामयाब रहे।

Post a Comment

0 Comments