रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने स्थापित किया सेल्फी बूथ

जौनपुर। समाजसेवा को समर्पित संस्था रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई के अध्यक्ष केके मिश्र के निर्देशन व सचिव देवेंद्र सिंह के समुचित प्रबन्धन में फहीम अहमद तथा श्याम वर्मा के परिश्रम युक्त सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिये राजकीय लीलावती अस्पताल मतापुर परिसर एवं जिला चिकित्सालय परिसर में सेल्फी बूथ सलिल यादव सेक्टर अधिकारी टीकाकरण  के सहयोग से स्थापित किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। केके मिश्र ने बताया कि सेल्फी बूथ का उद्देश्य इस पर अंकित संदेश से जागरूकता का प्रसार व टीकाकरण के राष्ट्रीय अभियान में जनभागीदारी का फोटो के माध्यम से प्रदर्शन है, जो टीकाकरण अभियान को रुचिकर व भयमुक्त बना देता है। जिला समन्वयक कोविड-19 वैक्सीनेशन डा. कमर अब्बास ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग हम तब तक जीत नहीं सकते जब तक कि 70 प्रतिशत आबादी को टीका नहीं लग जाता। टीके के प्रति कुछ भ्रांतियां लोगों के मनमस्तिष्क में भर दी गयी है जिसको रोटरी क्लब के संदेशों, पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर्स तथा रैलियों के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। अमित पाण्डेय ने भी कोरोना टीकाकरण पर विस्तार से बताया। सचिव देवेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments