निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ सीडीओ व सीआरओ ने की बैठक

कोरोना टीकाकरण के लिये किया प्रेरित
धर्मापुर, जौनपुर। ब्लॉक मुख्यालय के शहीद हाल में मुख्य विकास अधिकारी व सीआरओ ने विकासखण्ड क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व कोटेदारों के साथ बैठक कर कोरोना टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय के शहीद हाल में सीडीओ अनुपम शुक्ल व सीआरओ राज कुमार द्विवेदी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व कोटेदारों के साथ बैठक किये। बैठक में सीडीओ अनुपम शुक्ल ने क्षेत्र के 40 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व कोटेदारों से ग्रामीणों को घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने इमलो ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के बारे में भी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व सीआरओ से क्षेत्र के कुछ प्रधानों ने कहा कि पीएचसी धर्मापुर के स्टाफ द्वारा टीका लगवाने वाले लोगों को 10 की संख्या जुटाने की बात कही गई और पूछे जाने पर आमजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस शिकायत पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक चोरसन गौराबादशाहपुर डा. मनोज कुमार को फोनकर कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि 10 की संख्या हो तभी आप कोविड का टीका लगाएं यदि 5 मौजूद हैं तो टीकाकरण के लिये उन पांचों को भी लगाएं तथा टीकाकरण कर उन्हें तत्काल उनके घर भेजें। इस दौरान बीडीओ धर्मापुर शकुंतला सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पांडेय, एडीओ पंचायत लाल जी राम, एडीओ आईएसबी राम श्री आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments