भाविप ने जल संरक्षण पर आयोजित की गोष्ठी

जौनपुर। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्र समर्पित डा. सूरज प्रकाश के जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जाने के क्रम में बुधवार को अराजी भूपतपट्टी में जल संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भृगुनाथ पाठक ने किया। इस मौके पर अतुल सिंह ने कहा कि पानी संरक्षित करने हेतु लोगों को नये मकान में वाटर हार्वेस्टिंग बनाये जाने के लिये जागरुक किया जाना चाहिये। शाखा अध्यक्ष अवधेश गिरि ने कहा कि हम स्वयं छोटी-छोटी गलतियां सुधारे और आवश्यकता से अधिक पानी का उपयोग न करें। वनवासी प्रकल्प प्रमुख काशी प्रान्त अतुल जायसवाल ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। प्रकल्प प्रमुख विक्रम गुप्त ने सभी को जल संरक्षण के प्रति संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सत्येन्द्र अग्रहरि ने किया। आभार भृगुनाथ पाठक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शिव गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, डा. आशुतोष सिंह, संजय अस्थाना, दिलीप जायसवाल, शरद साहू, यूपी सिंह, डा. गौरव प्रकाश मौर्या, संतोष श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments