आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली जागरूकता रैली

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर गुरूवार को जनपद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसके अन्तर्गत संचारी रोग रोकथाम, कोविड वैक्सीनेशन, क्लस्टर मीटिंग, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आनन्द प्रकाश ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं को क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जल जमाव को रोकने, कोरोना वैक्सीनेशन, योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के संसाधनों के प्रति जागरूक करने तथा सुरक्षित और संस्थागत प्रसव कराने के लिये दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें यूनिसेफ से एसएम नेट मिस बेबी टीना, आलोक यादव तथा समस्त आंगनबाड़ी और आशा बहुओं ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments