मानव जीवन की रक्षा के लिये पौधरोपण आवश्यकः देवेश


शादी के सालगिरह पर 500 पौधरोपण का लिया संकल्प
सुइथाकला, जौनपुर। विकासखण्ड स्थित ईशापुर गांव निवासी तथा सूर्य पाल गंगा प्रसाद सिंह पब्लिक स्कूल ईशापुर के प्रबंधक देवेश कुमार सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह पर अनूठी पहल करते हुए समाज को एक नया संदेश दिया है। इस मौके पर प्रबंधक दम्पति ने जहां खुद प्रतिदिन 100 पौधरोपण करने का संकल्प लिया। वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया। पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सन्तुलित कर मानव जीवन की रक्षा के लिये पौधरोपण आवश्यक है। विकास एवं पर्यावरण एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारे अस्तित्व एवं जीवन की गुणवत्ता एक स्वस्थ प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर है। यदि हम चाहते हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए संतुलित विकास की ओर अग्रसर हों तो इसके लिये हमें निःस्वार्थ भाव से पौधरोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। पांच सौ पौधरोपण संकल्प को साकार करने के लिये प्रबंधक द्वारा पीपल, नीम, आम, तुलसी सहित विविध प्रकार के पौधे लगाये जा रहे हैं। पौधरोपण संकल्प को पूरा करने में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, शशिकान्त सिंह, दिग्विजय सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments