कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

जौनपुर। राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी के पैतृक गाँव शाहपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में वृहद कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह देखकर जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया। एमओआईसी डा. श्यामधर द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कार्यक्रम में 45 वर्ष के ऊपर के 110 लोगों को टीकाकरण किया गया। 150 लोगों की सैंपलिंग की गई। लक्षणयुक्त को दवा वितरित की गई। जिलाधिकारी द्वारा लोगों से पूछा गया कि टीका लगवाने के बाद किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। उन्होंने सचिव राजकुमार पांडे से पूछा कि गांव में कितने प्रवासी आएं, जिस पर उन्होंने बताया कि 63 प्रवासी आये थे। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें। इस अवसर पर डा. जितेंद्र यादव, डा. प्रमोद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सरोज, एएनएम आशा देवी, उमा जयंती, बीएचडब्ल्यू हिमांशु सिंह, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments