रक्तदान की अलख वानर सेना ने रचा इतिहास

रक्तदान की अलख वानर सेना ने रचा इतिहास

जौनपुर देवदूत वानर सेना ने जनपद के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में रिकार्ड यूनिट रक्तदान करके इतिहास रच दिया है जनपद में रक्तदान के क्षेत्र में अब तक के सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए वानर सेना ने नया कीर्तिमान रचा है ।
रक्तदान महादान होता है, हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए ये बाते आम तौर पर लोगो को जागरूक करने के लिए कही जाती है ताकि लोग इसकी जरूरत जाने और आगे आकर लोगो की जिंदगियाँ बचाएं लेकिन जहां हजारों लोग इकट्ठे हो और कतार मे इस विश्वास से लगे हो कि कि चाहे कुछ हो जाये रक्त देकर जाना है तो उन लोगो के इस जज्बे को क्या नाम देंगे। यह कोई कल्पना नहीं हकीकत है जौनपुर के देवदूत वानर सेना के आवाहन पर 30 जून को तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में सामूहिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में दो हजार से ज्यादा लोगों ने ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि लगभग 350 से अधिक यूनिट रक्तदान कर इतिहास रच दिया।
रक्तदान शिविर आयोजक अतुल सिंह व विकास तिवारी ने बताया कि हमारे रक्तदान कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ कोरोना संकट के समय देखने को मिला  इस रिकॉर्ड से पूरी वानर सेना की टीम में नई ऊर्जा का संचार हुआ कोरोना संक्रमण के दौरान जब लोग घरों में बंद थे सब वानर सेना की पूरी टीम अपनी जान जोखिम में डालकर जनहित के लिए काम कर रही थी रिकॉर्ड जैसे सम्मान मिलने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि काम करने वाले लोगों को लगता है कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को पहचान मिली है यही वजह है कि पूर्णा काल के दौर में जौनपुर सेवा के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहा हम आगे भी इस तरह के आयोजन की दिशा में कार्य करते रहेंगे।
उसी क्रम वानर सेना के अभिभावक अजीत सिंह डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग ने कहा कि खुशी की बात है कि वानर सेना का रक्तदान कार्यक्रम रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद वानर सेना के साथियों को समाज हित में काम करने की नई ऊर्जा दी है इसके साथ ही शिविर में ऐसे साथियों ने रक्तदान किया है सालों से अस्पताल और  चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे थे लेकिन जागरूकता के अभाव में कभी रक्तदान नहीं किया।
 इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित गुप्ता, दिव्यप्रकाश सिंह, उर्वशी सिंह, ऋचा सिंह, अवनींद्र यादव, मनप्रीत कौर, डॉ अब्बासी, नारायण सिंह, तुषार श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, हिमांशु, कपिल उपाध्याय, स्नेहिल यादव, प्रतीक, सूरज, सोनाली सिंह, स्वाति सिंह,अमन, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर व विशिष्ट अतिथि विधायक हरेंद्र सिंह रहे।

Post a Comment

0 Comments