कोरोना को परास्त कर डा. निहारिका ने फिर संभाला मोर्चा

बदलापुर, जौनपुर। कोरोना महामारी के बीच महिला चिकित्सक हौसले के साथ डटी हुई हैं। कोरोना के सैंपल लेने के साथ ही मरीजों का उपचार करते हुए खुद संक्रमित हुई लेकिन ड्यूटी का जज्बा कम नहीं हुआ। खुद को स्वस्थ कर फिर से सैंपल लेने से लेकर मरीजों के उपचार में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में तैनात चिकित्साधिकारी डा. निहारिका मौर्या अस्पताल में मरीजों की सेवा करते हुए पिछले महीने खुद संक्रमित हो गई थी। उन्होंने पूरी हिम्मत से काम लिया और कोरोना को परास्त कर फिर से अस्पताल में मोर्चा संभाल लिया। डा. निहारिका कहती हैं कि कोरोना से घबराने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क लगाकर रखें क्योंकि आपका मास्क दूसरों को और दूसरों का मास्क आपको सुरक्षित रखेगा। वह अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फोन कर नियमित रूप से उनका हालचाल लेती हैं। जिन मरीजों के पास कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो उसका वह समाधान भी करती हैं। होम आइसोलेशन में रहकर वे कोरोना को कैसे परास्त कर सकते हैं इसके लिए लोगों का हौसला बढ़ाती हैं। गुरूवार को उन्होंने अस्पताल से फिरोजपुर की मालती देवी को फोन किया। इस वक्त उनके परिवार में चार लोग कोरोना से संक्रमित हैं। रामपुर की आशा सिंह समेत 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों से कुशल क्षेम पूछा।

Post a Comment

0 Comments