सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को होती है परेशानी

जौनपुर। शहर के सबसे व्यस्तम चौराहा ओलन्दगंज व बदलापुर पड़ाव पर सार्वजनिक शौचालय न होने से स्थानीय निवासी व बाहर से आने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि शहर के सुंदरीकरण के नाम पर पुराने शौचालय को तोड़ दिया गया था लेकिन अब तक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ। जबकि यह शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है। यहां पर दूर दराज से लोग खरीदारी करने आते हैं। सबसे ज्यादा महिलाओं को जो अपने गाँवों या अन्य निकटवर्ती शहरों से खरीदारी करने आती हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालय न होने से स्थानीय दुकानदार किसी के मकान या आड़ में पेशाब करते हैं तो मकान मालिक से तू तू मैं मैं होने लगती है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों या महिलाओं को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यहाँ पर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो जाए तो काफी हद तक लोगों को राहत मिल सकती है।

Post a Comment

0 Comments