आतंक का पर्याय बनी शर्मीली बाघिन वन विभाग की गिरफ़्त में , जानिए आतंक की दास्तां

आतंक का पर्याय बनी शर्मीली बाघिन वन विभाग की गिरफ़्त में , जानिए आतंक की दास्तां
बरेली । बरेली की रबड़ फैक्ट्री में 15 महीने से मेहमान बाघिन शर्मीली आखिरकार वन विभाग के चंगुल में आ ही गई ।
जिले में निरंकुश घूम रही बाघिन पर 15 महीने के प्रयास के बाद वन विभाग व उसके विशेषज्ञों ने शिकंजा कस लिया है ।
जिले की रबड़ फैक्ट्री में पिछले 15 महीने से बाघिन को पकड़ने को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और विशेषज्ञ दिन-रात एक किए हुए हैं । बाघिन बंद पड़ी फैक्ट्री के टैंक में घुस गई है । चारों तरफ से उसे घेर लिया गया है. बाघिन को सभी शर्मीली नाम से पुकारते हैं ।
ट्रेंकुलाइज कर पकड़ी गयी बरेली में आतंक मचा रही बाघिन, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और टाइगर रिज़र्व पीलीभीत की टीम को 1 साल 3 महीने और 5 दिन बाद मिल सकी शर्मीली नाम की बाघिन को पकड़ने में कामयाबी, दुधवा की किशनपुर सेंचुरी में भेजने की तैयारी ।

Post a Comment

0 Comments