कोविड महामारी की सदियों होगी चर्चा , बचाव और जागरूकता ही इलाज : डॉ हरेंद्र

जौनपुर । कृष्णा हार्ट केयर के निदेशक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरेंद्र देव सिंह ने कहाकि कोविड की दूसरी वेब से जो भयावह और हृदय विदारक स्थिति पिछले महीने हमने पूरे समाज ने झेला है  ,उसकी चर्चा सदियों हम आप करेंगे, अस्पताल, दवाइयों ,ऑक्सीजन , डॉक्टर, एंबुलेंस ,के लिए त्राहि-त्राहि का आलम मैंने एक चिकित्सक होने और एक परिवार के मुखिया के तौर पर देखा है ।इस आपदा का यह रूप हमारी ही कुछ गलतियों का परिणाम रहा I प्रथम कोरोना बेब के समाप्त होने पर पूरा विश्व ,स्वास्थ्य एजेंसी, चिल्ला कर दूसरी बेब के बारे में चेतावनी दे रही थी ,।कई देशों में मौत का तांडव चल रहा था जबकी हम सब पहली कोरोना वेब के कहर से लगभग बच् गए थे ,बस यही आत्मा मुग्धता की कोरोना को हमने हरा दिया ।बस यही गलती दूसरी कोरोना वेब के रूप में सर्वनाश का कारण बन गई ।जिसमें बेवक्त,  बेमौत और बेक़दरी एवं पीड़ा से इस महामारी  से हमारे लोगों का देहावसान हो गया I क्या नेता, क्या डॉक्टर  कंपाउंडर, इंजीनियर, बूढ़ा ,जवान, बिना शिनाख्त के लोग कालकवलित हो गये।प्रथम कोरोना वेब में हमने तैयारियों की घोषणा की, पर वह कर नहीं पाए I यही वजह थी कि इतना खौफनाक मंजर हमने आपने झेला ।अबकी बार आप सतर्क रहेंज।कोरोना की तीसरी वेब  का आना पक्का है यह अवधि अक्टूबर-नवंबर तक निश्चित है ।इस वेब में बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे I इंग्लैंड तथा कुछ देशों में यह महामारी तांडव कर रही है विश्व के तमाम  स्वास्थ्य संगठन तीसरे बेब की चेतावनी बार बार दे रहे हैं I 
 आप  ऑक्सीजन ऑक्सिजन प्लांट ,अस्पताल बेड,          आई सी सी यू, एंबुलेंस, दवाइयां वेंटीलेटर, सांस के सपोर्ट में काम आने वाली समस्त उपक्रम ,बच्चों के (आई सी यू )युद्ध स्तर पर तैयार करिए I राजनेताओं द्वारा भूमि पूजन किए गए ऑक्सीजन संयत्र चालू हो करवाइए उने सज्ञान दे आग्रह करें। अपेक्षित चिकित्सकों की भर्ती हो जाए, तथा कागजी तैयारी की बजाए इस बार जमीनी तैयारी करें ,नेताओं और सरकार की घोषणाओं का अनुपालन सामाजिक सरोकार के तथा समाज के बुद्धिजीवियों की ज़िम्मेदारी है की आगे आकर करवाएं, आप सरकार के भरोसे रहेंगे ,तो फिर रौंदे जायेंगे, इसलिए सरकारी या गैर सरकारी मदद से हम सब अपनी अपनी जगह पर रह कर इस महामारी से लड़ने की तैयारी करें I मौका मिलते ही वैक्सीन लगवाएं ,कुछ महीनों और मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को हथियार बनाएं I 

   इस बार महामारी का हम डट कर सुरक्षित मुकाबला करने को तत्पर रहें इसी गफलत या गलतफहमी  मैं ना रहे मई 2021 से भी भयावह स्थिति होने वाली है

Post a Comment

0 Comments