कृषि विज्ञान केन्द्र पर मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित में विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेंद्र रघुवंशी ने किसानों को अपने दुधारू पशुओं में थनैला रोग, खुरपका, मुहपका एवं लंगड़ी जैसी बीमारी से बचाने के उपाय बतायें। उन्होंने बताया कि यदि दुधारू पशुओं को दूध निकालने के बाद आधा घंटा तक बैठने ना दिया जाए तो 95 प्रतिशत थनैला रोग स्वतः समाप्त हो जायेगा क्योंकि दूध निकालने के बाद पशु यदि खड़ा रहे तो थन के संपर्क में बैक्टीरिया नहीं आयेंगे और बचाव हो जायेगा। कार्यक्रम में 200 कृषकों को लिंक से जोड़ा गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने दुधारू पशुओं को बैलेंस डाइट देने के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने पर अत्याधिक जोर दिया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार सिंह, मृदा वैज्ञानिक दिनेश कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक विजय कुमार सिंह, प्रदीप यादव, सचिन यादव, परमेंद्र, विवेक, प्रगतिशील कृषक इंद्रसेन सिंह, विश्वजीत, वेद प्रकाश, बृजेश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments