जौनपुर में चाकू घोपकर युवक की हत्या


जौनपुर में चाकू घोपकर युवक की हत्या

जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार मृत युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था।

इस हत्याकांड में पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है। दुस्साहसिक वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। कोतवालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह सुबह करीब दस बजे कुछ मित्रों के बुलाने पर घर से निकला था। करीब चार बजे बाइक सवार तीन-चार की संख्या में बदमाशों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास गले, सीने व शरीर के अन्य स्थानों पर चाकू घोंपकर शुभम सिंह को मौत के घाट उतार दिया।

कातिल हत्या करने के बाद शुभम का शव बाइक पर लादकर जलालपुर की तरफ चले, लेकिन गांव में ही यादव बस्ती के पास सड़क किनारे फेंककर भाग गए। किसी ग्रामीण ने शव देखकर शोर मचाया। हत्या की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पता चलने पर मृत युवक के स्वजन भी मौके पर आ गए। घटना की सूचना थाने पर दी गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। मृत शुभम सिंह के पिता त्रिभुवन सिंह ने गांव के ही तीन व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृत शुभम सिंह के विरुद्ध थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही कातिलों को गिरफ्तार कर राजफाश कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments