सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर निदेशक ने किया निरीक्षण


रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : वाराणसी के अपर निदेशक डॉ शशिकांत उपाध्याय अपने मातहतों के साथ शुक्रवार दोपहर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वाराणसी मंडल के अपर निदेशक शशिकांत उपाध्याय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार के साथ शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर अस्पताल, निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट, कोविड केयर एल वन सेंटर व पीआईसीयू का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारु की को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी चल रही है। अस्पताल में बच्चों के लिए दस बेड की क्षमता वाला आईसीयू बनाने का काम चल रहा है। ऑक्सीजन प्लांट अति शीघ्र चालू हो जाएगा। जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments