जल निगम की टंकी खराब, आपूर्ति बाधित

चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम स्थित नगर निगम की टंकी की हालत जर्जर हो गई है। टंकी पर बने जोड़ खुल जाने से दरारे आ गई है। जिसके कारण पानी का रिसाव शुरू हो गया है और टंकी से पानी बह रहा है जिससे शीतला चौकियां क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित है। मंगलवार की सुबह जब क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो क्षेत्रवासी जलकल विभाग पहुंच गये। जहां आपरेटर ने बताया कि टंकी कई जगह से लीक होने के कारण पानी नहीं भरा जा सकता है। यदि पानी टंकी में भरा जायेगा तो टंकी फटकर गिर सकती है और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। जलकल के जेई सुजीत ने बताया कि चौकियां पेयजल योजना के टैंक में दरार, रिसाव व छिद्र हो जाने से जलापूर्ति बाधित है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से टैंक का भराव उच्चाधिकारियों द्वारा मना कर दिया गया है। इस प्रकरण को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख पत्र से प्रेषित कर दिया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी संज्ञानित किया गया है। आगे की कार्रवाई जल निगम के उच्चाधिकारियों के आदेश उपरांत ही सम्भव है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द छोटे पम्प लगाकर सीधे सप्लाई आपूर्ति करने की मांग किये हैं। ताकि लोगों 

Post a Comment

0 Comments