कोरोना को हराना है तो टीकाकरण कराना हैः डा. श्रोती

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक श्रोती और गणतंत्र दिवस परेड 2021 लखनऊ रीजन के दलनायक डा. संतोष कुमार पाण्डेय ने प्री-आरडी और आरडी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों के साथ मंगलवार को दूसरी बार वर्चुअल बैठक की। इस मौके पर डा. श्रोती ने कहा कि आज से भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का वृहद टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण करवाना है। हम सभी लोग अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने परिवार के साथ समाज के लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण करवाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराना है तो हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस निकट है। हमें ऐसे पौधरोपण करने हैं जो ऑक्सीजन के लिये बेहतर हों। इसके लिये हम सभी को एक-दूसरे के साथ अपने संवाद को आगे की तरफ बढ़ाते रहना है। इसके पूर्व दलनायक डा. संतोष कुमार पाण्डेय ने स्वयंसेवियों के कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वयंसेवियों ने भी अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर संजना, अदिति, आशीना, भूमिका, प्रिंसी, काजल, आरजू, रीना, शारदा, काजल त्यागी, अभिषेक, रितिक, राजगुरु, मनोज, अरविंद, हिमांशु, हर्ष, चमन, वैभव, विशाल, रितिक राणा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments