शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शाहगंज JCI संस्कार संस्था ने लगाया वाटर प्यूरीफायर मशीन


रिशु अग्रहरि


 शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने एल-1 कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को स्वच्छ पेय जल की समस्या हो रही थी जिसका संज्ञान जेसीआई शाहगंज संस्कार के पदाधिकारियों ने लिया। बुधवार को शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक आरो वाटर प्यूरीफायर की स्थापना की गई। जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा भर्ती मरीज, तीमारदार समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने की।

संस्था अध्यक्ष जेसी शाहिद नईम ने बताया कि रचनात्मक एंव व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार सामाजिक सरोकारों के काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने एल-1 कोविड केयर सेंटर में स्वच्छ पेयजल की समस्या का संज्ञान लेते हुए बुधवार की अपराह्न आरो वाटर प्यूरीफायर की स्थापना की गई। कोरोना काल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाहगंज संस्कार ने अपने जेसी साथियों के योगदान से अभूतपूर्व काम किया है। वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने किया।

इस दौरान जेडसी एख़लाक खान, जेडसी गुलाम साबिर, पीपी पंकज सिंह, जेसी हसन मेंहदी, जेसी मिन्हाज इराकी, जेसी मो. सरफराज, जेसी विनायक गुप्ता, जेसी सिराज आतिश, जेसी ऋषिराज जायसवाल, जेसी विशाल जायसवाल, जेजे अब्दुर्रहमान, जेजे मोहम्मद, जेजे मूसा समेत डॉ जमालुद्दीन, मो. अब्बास बिस्मिल्लाह भाई ने अपनी महती भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments