कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

जौनपुर। 22 से 28 जुलाई तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) एसपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चालकों, परिचालकों एवं यात्रियों को जागरूक किया गया तथा परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 चालकों के हेल्थ का चेकअप किया गया। साथ ही चालकों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी। इसके बाद अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 14 वाहनों का चालान किया गया। कार्यक्रम में एआरएम वीके श्रीवास्तव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments