थाना सरायख्वाजा पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर अपृहता को किया बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सरायख्वाजा पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर अपृहता को किया बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

              श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर  के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर  के पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा को दिनांक 06.07.2021 को थाना अन्तर्गत ग्राम मौजा पाल्हाऊ कला से सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिक लड़की का अपहरण हो गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 211/21 धारा 363/366 भादवि बनाम 1.अख्तर पुत्र इब्राहिम नि0 बरदह थाना बरदह आजमगढ 2.फैज 3. सैफ पुत्रगण इब्राहिम 4. इब्राहिम पुत्र अज्ञात नि0 बरदह थाना बरदह आजमगढ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकत किया गया। मुकदमें में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़िता की शीघ्र बरामदगी हेतु थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़िता / अपृहता को मात्र 36 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण -1.अख्तर पुत्र इब्राहिम 2. फैज पुत्र इब्राहिम निवासीगण बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ को सम्बन्धित मु0अ0सं0 211/21 धारा 363/366/376/120बी  भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में दिनांक 8.7.2021 को ग्राम कोईरीडीही बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा जा रहा है। 
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. अख्तर पुत्र इब्राहिम निवासीगण बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ।
2.  फैज पुत्र इब्राहिम निवासीगण बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री रोहित कुमार मिश्रा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 
2. का0 जितेन्द्र कुमार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
3. म0का0 प्रिया पटेल थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।

Post a Comment

0 Comments