विद्युत उपकेन्द्र पर इनकमिंग पैनल में ब्लास्ट होने से विद्युत आपूर्ति बाधित

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय 33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र पर मंगलवार की सुबह इनकमिंग पैनल नम्बर दो की वैक्यूम अचानक फटने से पैनल से जुड़े तीन आउटगोइंग पैनल नीभापुर, भीखपुर, रूलर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार 33 केवीए सप्लाई टेग्मो पर लगाकर अनुभवी लाइनमैनों की टीम ने इनकमिंग पैनल नम्बर दो को चेक करने के बाद अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे से उपकेन्द्र से सभी फीडर की आपूर्ति ठप है। उपकेन्द्र पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी राहुल व अवर अभियन्ता संदीप सरोज के हर तरह से चेक करने बाद इनकमिंग पैनल नम्बर को डैमेज घोषित कर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया। उन्होंने बताया कि इनकमिंग पैनल नम्बर दो को बदला जायेगा। पैनल बदलने के बाद ही नीभापुर, भीखपुर, रूलर फीडर की सप्लाई चालू होने की सम्भावना जताई जा रही है। पैनल बदलने तक तीनों फीडरों से जुड़े उपभोक्ता से धैर्य रखने की विभागीय अधिकारियों ने अपील किया है। वहीं इनकमिंग पैनल नम्बर दो की वैक्यूम फटने के बाद ही डायरेक्ट सप्लाई केवल में फॉल्ट के चलते इनकमिंग पैनल नम्बर एक को इनपुट सप्लाई नहीं मिल रही है। मछलीशहर से आये इंजीनियर ने डायरेक्ट सप्लाई केबल के फॉल्ट को ठीक कर टाउन, इटाहरा फीडर की आपूर्ति को बहाल करा दिया है।

Post a Comment

0 Comments