रन फॉर डायबिटीज के माध्यम से लायन्स ने दिया मधुमेह से बचाव का संदेश

जागरुकता, बेहतर खानपान, व्यायाम व शारीरिक परिश्रम से ही दूर रहेगा शुगर- डा वी एस उपाध्याय*
मण्डलाध्यक्ष चैतन्य पांड्या व मण्डल डायबिटीज़ चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा के आवाह्न पर मण्डल में इस समय डायबिटीज़ जांच व जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत आज  जौनपुर में रन फॉर डायबिटीज़ कार्यक्रम स्थान शाही क़िला से लायन्स क्लब जौनपुर मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन, लायन्स क्षितिज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसके माध्यम से शुगर से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।  डायबिटीज़ जागरूकता रैली को वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज़ रोग विशेषज्ञ डॉ वी एस उपाध्याय ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शाही क़िला से सद्भावना पुल रोड, चहारसू चौराहा, शाही पुल होते हुए ओलंदगंज तक गई। रैली में सभी लायन्स सदस्य जागरूकता बैनर, तख्ती लेकर व हैण्डविल बांटते व जागरूकता नारा लगाते चल रहे थे।
मण्डल डायबिटीज़ चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय ने डायबिटीज़ के लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में लोगों को डायबिटीज़ बीमारी  का पता नहीं चल पाता है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि डायबिटीज़ के लक्षण का अंदेशा होते ही इसकी जांच कराकर पुष्टि कर ले, ताकि शुगर भयावह रूप न लेने पाये। उन्होंने कहा कि तनाव युक्त जीवन,  फास्ट फूड कल्चर व व्यायाम की कमी के अभाव में लोग इसका शिकार हो रहे हैं। इसलिए प्रति दिन व्यायाम या शारीरिक परिश्रम करें,  कम से कम 20 मिनट वाक करें। 
डा अजीत कपूर ने कहा कि अपना लाइफस्टाइल बदलें, हेल्थी डाइट खाएं, शारीरिक रूप से सक्रिय रहे व व्यायाम करते रहे, धूम्रपान न करें। शराब का सेवन कम करें। पर्याप्त नींद लीजिये, तनाव मुक्त रहें। डा मदन मोहन वर्मा ने कहा कि कहा कि हमें अपने जीवन के प्रति सतर्क रहना चाहिए, हम यदि संयमित जीवन जीते हैं और अपने खानपान के प्रति सतर्क रहते हैं तो निश्चित रुप से बीमारियां हमसे दूर रहेंगी।
ज़ोन चेयरमैन दिलीप सिंह व संयोजक मनोज चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर लायन्स मेन अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, लायन्स गोमती अध्यक्ष धीरज गुप्ता, लायन्स सूरज अध्यक्ष नसीम अख्तर, लायन्स पवन अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष जयकिशन साहू, अरुण त्रिपाठी, मनीष गुप्ता, राजेन्द्र खत्री, सुरेन्द्र प्रधान, शंशाक सिंह रानू, महेन्द्र नाथ सेठ, अरविंद बैंकर,  शिव शंकर साहनी, सुशील स्वामी, प्रदीप सिंह, विशाल यादव, विनय मौर्य, अजीत सोनकर डा चंदन गुप्ता, सर्वेश गुप्ता आनन्द स्वरूप, जीहशम मुफ्ती, गौरव श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र गुप्ता,  रामकुमार साहू, अशोक गुप्ता, नीरज शाह, अशोक विश्वकर्मा, नीलू सेठ, गीता गुप्ता, धर्मेन्द्र रघुवंशी, त्रिपुंड भास्कर मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments