सामाजिक संस्था ने मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

जौनपुर। सामाजिक संस्था माँ फाउंडेशन द्वारा सिरकोनी विकास खण्ड के राशीपुर गांव स्थित श्री साईं मंदिर परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया। संस्था प्रति वर्ष वर्षा के मौसम में जनपद के देवस्थानों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण का कार्य करती है। संस्थाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि बीते कोरोना काल में हम सभी ने ऑक्सीजन के महत्व को बखूबी समझ लिया है। जिस प्रकार से कोरोना के मरीजों को जान बचाने के लिये ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही थी। यदि पेड़ों की कटाई नहीं रुकी और नये पौधे नहीं लगाये गये तो वह दिन दूर नहीं जब प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर की सहायता लेनी पड़ेगी। मंदिर संस्थापक मनोज यादव ने कहा कि बिना भोजन और पानी के हम कुछ दिन तक जीवित रह सकते हैं लेकिन बिना ऑक्सीजन के कुछ पल भी जीना मुश्किल है इसलिए अपने व अपनों के सुरक्षित भविष्य के लिये पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। मंदिर संस्थापक के आमंत्रण पर पहुंचे संस्थाजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में बरगद, पीपल, पाकड़, नीम आदि के दर्जन भर से अधिक पौधे लगायें। संस्था उपाध्यक्ष अजय यादव ने अपील किया कि यथासंभव स्थान पर पीपल, बरगद, नीम के पौधों का स्थान सुनिश्चित कर हमें बताएं संस्था वहां पौधरोपण करने के लिये संकल्पित है। इस अवसर पर मंदिर पुजारी कल्लू महराज, रामकेश यादव, लोकगीत गायक विपुल चौबे, नितेश यादव, बद्रीनाथ सिंह भारद्वाज, हरिकेश यादव, अवधेश श्रीवास्तव, विकास यादव आदि उपस्थित रहे। आभार क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि यादव ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments