व्यापार मण्डल ने किया शाही किला खोलने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिलकर प्रातः भ्रमण के लिये शाही किला खोलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। श्री जायसवाल ने कहा कि जनपद में अब कोरोना लगभग खत्म हो गया है। इस समय नगर के व्यापारी, महिलाएं, बीमार और बुजुर्ग लोगों को प्रातः भ्रमण हेतु स्वास्थ्य लाभ के लिये शाही किला में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिये। प्रातः भ्रमण करने वालों का पुरातत्व विभाग द्वारा शुल्क लेकर वार्षिक पास भी बनाया जाता रहा है। कोरोना काल में सरकार के निर्देशानुसार किला व पार्क में टहलने एवं प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे प्रातः भ्रमण पर भी रोक लगी। शाही किला प्रशासन द्वारा प्रातः भ्रमण पर रोक आज भी जारी है जिससे दिन भर दुकान पर कार्य करने वाले व्यापारी, चिकित्सक के परामर्श पर टहलने वाले रोगी व नियमित व्यायाम करने वाले व्यक्ति व महिलाओं को स्वास्थ लाभ प्राप्त करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि उक्त मामले को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते शाही किला को पूर्व की भांति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रातःभ्रमण के लिय पुरातत्व विभाग द्वारा अनुमति दिलाने हेतु उचित कार्रवाई करें। इस अवसर पर पारसनाथ गुप्ता, मुन्ना लाल अग्रहरि, संजीव यादव, सरदार मनमोहन सिंह, संतोष सोथालिया, मनोज तिवारी, लोकेश साहू, अमर जौहरी, सत्य प्रकाश जायसवाल, दिनेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार साहू, राहुल अग्रहरि, अनिल वर्मा आदि रहे। आभार मुन्ना लाल अग्रहरि ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments