कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

जौनपुर। कलेक्ट्रेट के पास सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय स्थित शहीद स्तंभ पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया। भूतपूर्व सैनिक दिनेश यादव फौजी ने कहा कि 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल सेक्टर व द्रास सेक्टर पर तिरंगा फहराने का जो काम किया, वह भारतीय सैन्य इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। अनगिनत सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए भारत माता की रक्षा किये। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों व नागरिकों ने कैंडल जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, भूतपूर्व सैनिक केके सिंह, रमाकांत मिश्रा, केके दूबे, कमलेश यादव, शिव शंकर यादव, कमलेश राय, अनिल यादव, हवलदार यादव, सभासद कृष्ण कुमार यादव, मोनू यदुवंशी, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन गोकुल सैनिक केके सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments