पोस्टर व चित्रकला के माध्यम से संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय बथुआवर के मोहल्ला क्लास में प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह व शिक्षकों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से जनसमुदाय को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र सत्यम विश्वकर्मा, अंजली, प्राची, साक्षी विश्वकर्मा, प्रेरणा साथी पूजा विश्वकर्मा को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही संचारी रोगों से बचाव किया जा सकता है। घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें और साफ सफाई का ध्यान रखें। आज का सबसे प्रमुख संचारी रोग कोविड 19 है जिससे प्रमुख सुरक्षा बचाव ही है। कोरोना से बचाव के लिये साबुन से बार बार हाथ धुलते रहें। यथासंभव सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बाहर भीड़ भाड़ में निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक रीनू देवी, आशा देवी, शुभम पाल, शिक्षामित्र सुषमा देवी, राजकुमारी यादव, राधा विश्वकर्मा, विनीता विश्वकर्मा, रीता विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments