ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न

पराऊगंज, जौनपुर। विकास खण्ड जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय चँवरी में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण  प्रशिक्षण एडीओ पंचायत अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 59 ग्राम प्रधानों को उनके कार्य तथा अधिकारों से उन्हें अवगत कराया गया। एडीओ पंचायत अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण में प्रधानों को गांव की साफ-सफाई, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरुकता, टीकाकरण, पौधरोपण जैसे तमाम कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी अमलेश चौबे, एडीओ सहकारिता रत्नेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी दयाशंकर पटेल, राहुल मौर्य, मनीष चंद, संजीव कुमार, अजय कुमार, कौशलेश सिंह, सरला गौड़, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सरोज, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments