वृक्षों से ही मिलती है जीवनदायिनी प्राण वायुः प्रभारी निरीक्षक

थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने किया पौधरोपण
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ला ने 300 पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधरोपण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष धरती के जीवन रक्षक हैं। स्वयं घातक कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण कर हमें जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं। वृक्ष मानव, धरा एवं जल तीनों के अस्तित्व की सुरक्षा के लिये उपयोगी हैं। पौराणिक महत्व के क्रम में प्राचीन काल में ऋषियों मुनियों ने वृक्षों की शरण में तपस्या करते हुए ज्ञान प्राप्त किया तथा वेदों व उपनिषदों की रचना की। वृक्ष स्वयं प्राकृतिक आपदाओं को झेलते हुए हमें सुख एवं सुरक्षा प्रदान करते हैं इसलिए हम सभी को पर्यावरण प्रकृति एवं मानव जीवन के संरक्षण के लिये एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिये। पौधरोपण के क्रम में 300 सागौन, शीशम, ढिठोर के पौधे रोपित किये गये। पौधरोपण कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक धुरेंधर प्रसाद तथा कार्यालय प्रभारी धनंजय सिंह, कांस्टेबल दुर्ग विजय यादव, श्रीकान्त गुप्ता, संजय सिंह, आशू कुमार, सपना सिंह, संगणक सहायक महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments