विशाल जुलूस निकालकर सपा पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व पूर्व मंत्री डा. केपी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विशाल जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह आज भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है। किसानों, नौजवानों व बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही है इसके विरोध में आज समाजवादी साथी सड़कों पर हैं। अगर सरकार अत्याचार बंद नहीं करेगी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ईट से ईट बजा देंगे। श्री यादव ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रहे हैं। जनता ने मन बना लिया है। पूर्व मंत्री डा. केपी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ 2022 में प्रदेश के चुनावी कुरुक्षेत्र में अखिलेश यादव के नेतृत्व में विजय हासिल करके समाजवादी सरकार बनेगी। पप्पू रघुवंशी ने भी सभा को सम्बोधित किया। समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने कहा कि सभी युवा साथी अपना-अपना बूथ मजबूत कर समाजवादी पार्टी को जिताने का कार्य करें और इस भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति पायें। डा. सरफराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव में जनादेश का अपमान किया। प्रशासन का दुरुपयोग करके नतीजा अपने पक्ष में किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, प्रदेश सचिव दीपक गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महासचिव हिसामुद्दीन शाह, राजनाथ यादव, जितेंद्र यादव, शकील अहमद, प्रदीप यादव, शिवजीत यादव, पूनम मौर्या, गुड्डू सोनकर, भानु मौर्या, रमेश साहनी, अनवारुल हक, रुक्सार, रायनी, मनोज कुमार मौर्या, अरशद, आशा राम यादव, शेखू खान, जमाल हाशमी, महमूद, यासीन, सिराज खान, ओवैस खान, अतुल, अजहर, मनोज, सचिन, जमाल, हफीज, मालती निषाद, बाबा यादव, समर बहादुर यादव, डा. अवधनाथ पाल, पप्पू यादव, लकी यादव, प्रदीप यादव एडवोकेट, रमेश साहनी, ननकू यादव, लाल मोहम्मद, गजराज यादव, डा. सुमन यादव, मालती निषाद, संजीव साहू, पंकज पटेल, ललित यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments