जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रेक्षक ने लिया बैठक , निष्पक्ष चुनाव की दिया हिदायत

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रेक्षक ने लिया बैठक , निष्पक्ष चुनाव की दिया हिदायत
जौनपुर । प्रेक्षक राधेश्याम मिश्र विशेष सचिव, राजस्व उ0प्र0 शासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 03 जुलाई 2021 को होने वाले अध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चुनाव के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट स्थित सभी दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्ट्रेट के पास की मुख्य सड़कों पर आवागमन बाधित रहेगा। मतदाताओं को फोटो मतदाता पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। चुनाव आयोग से अनुदेशक बैलट पेपर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया गया है और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
  माननीय प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संवेदनशील है अतः सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। जीतने वाले प्रत्याशी किसी भी स्थिति में जुलूस न निकाले तथा जो प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं उन प्रत्याशियों को चुनाव सम्पन्न होने के बाद 24 घंटे निगरानी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से चुनाव संपन्न कराएं।
                    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय रामप्रकाश, राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments