पारिवारिक वादों के निस्तारण के लिये प्री ट्रायल बैठक आयोजित

जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर एमपी सिंह के आदेशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालयों में लम्बित अधिकाधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय जौनपुर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में 06 जुलाई 2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत के संचालन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा कहा गया कि इस लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों निस्तारण कराया जाना है। इसमें अधिवक्तागण का सहयोग अति आवश्यक है। उनके द्वारा बताया गया कि पारिवारिक मामलों के जो पक्षकार सुलह समझौते से अपने मामलों का निस्तारण कराना चाहते हैं। वह अपना सुलहनामा पत्रावली में दाखिल कर दें। ताकि पत्रावली में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर निस्तारण किया जा सके। सचिव शिवानी रावत ने लोक अदालत में उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा निर्गत एसओपी एवं कोविड-19 से सम्बन्धित निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन व सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों का निस्तारण कराये जाने हेतु विद्वान अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश प्रथम अली रजा, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तृतीय सुश्री एकता कुशवाहा एवं राजेन्द्र यादव, राकेश कुमार मिश्र, सै. जरगाम अहसन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments