ग्राम न्यायालयों को मिलेंगे और अधिकारः जिला जज


जिला जज ने ग्राम न्यायालय का किया औचक निरीक्षण
अधिवक्ता संघ ने बतायी अपनी समस्यायें
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम निकामुद्दीनपुर स्थित ग्राम न्यायालय का जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने न्यायालय कक्ष, कार्यालय सहित पूरे परिसर को सूक्ष्मता देखे। उन्होंने ग्राम न्यायालय में तैनात न्यायाधिकारी हिमांशु वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुँवर भारत सिंह, महामंत्री अवनीन्द्र दुबे, फूलचन्द्र मौर्या, दीपक शुक्ला, बीएल यादव, दिनेश यादव, लक्ष्मी शंकर पाल, ओम प्रकाश शुक्ल, रामजी गुप्ता, विपिन सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, कार्यालयी कार्य के लिये जनरेटर की व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं जिला जज के समक्ष रखी। जिसके शीघ्र समाधान का उन्होंने आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला जज मदन पाल सिंह ने कहा कि न्याय सबको जल्द सुलभ हो, इसी परिकल्पना को साकार करने के लिये ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गयी है। पहले से ही दो वर्षों तक की सजा के अपराध की सुनवाई ग्राम न्यायालय में होना सुनिश्चित है लेकिन अब इसके साथ चोरी आदि जिसकी मालियत बीस हजार रुपये तक की हो और सिविल के ऐसे मामले जिनकी मालियत 25 हजार रुपये तक हो एवं इसके साथ इंजेक्शन सूट भी अब ग्राम न्यायालय में दाखिल करके स्थगन आदि प्राप्त किये जा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज रमेश दूबे, सिविल जज (जू.डि.) हिमांशु वर्मा, प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments