कुटीर संस्थान के संस्थापक पंडित अभयजीत दूबे की मनाई गई जयंती

पराऊगंज, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुटीर संस्थान के संस्थापक पंडित अभयजीत दूबे की जयंती मनाई गई। इस दौरान कुटीर संस्थान स्थित कुटीर उद्यान के समक्ष उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पंडित श्यामजीत पांडेय के वेद मंत्र से प्रातः यज्ञ हवन एवं श्रीमद्भागवत गीता पाठ संस्थान के प्रबंधक डा. अजयेन्द्र कुमार दूबे, प्राचार्य मेजर डा. रमेश मणि त्रिपाठी व प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र ने किया। प्रबंधक डा. अजयेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय आंदोलन के पुरोधा संस्थापक पंडित अभयजीत दूबे के कार्यों की परिकल्पना आज भी प्रासंगिक बनी हुई है। इनके विचारों पर चलकर हर वर्ग के लोग अपना जीवन बिता सकते हैं और राष्ट्र धर्म का निर्वहन कर सकते हैं। उनका कृतित्व हम सबके बीच पुष्पित पल्लवित होकर समाज में सुगंध बिखेर रहा है। इस अवसर पर डा. राघवेंद्र पांडे, डा. अमरेश कुमार, डा. राजेश खरवार, श्रीमती पूनम सिंह, शीला, अनुश्री, अखिलेश पांडे, कृष्ण प्रताप दूबे, आशुतोष दूबे, रत्नाकर पाठक, प्रशांत दूबे, कृष्ण कुमार मिश्र, जगदीश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments