वन मोहत्सव के मौके पर मंत्री गिरीश ने किया पौधरोपण

वन मोहत्सव के मौके पर मंत्री गिरीश ने किया पौधरोपण
जौनपुर । वन महोत्सव' हर साल जुलाई के पहले सप्ताह में वनों को बचाने के लिए मनाया जाता है। विद्यालय, कॉलेज और व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग वन महोत्सव को आगे बढ़ाते हैं, और वृक्षों को अधिक से अधिक लगाकर वनों को बचाने का प्रयास करते हैं। हमारे आसपास अत्याधिक मात्रा में पेड़-पौधे होने से जीवन से तनाव दूर रहता है। और प्रकृति का संतुलन बना रहता है उक्त बातें आवाश व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने महरावा इंटर कालेज में वन महोत्सव कार्यक्रम में कही  ।
ईशी क्रम में राज्यमंत्री ने राजेपुर प्राथमिक विद्यालय  में वृक्षारोपण किया और कहा कि
 स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्ष केवल वातावरण को ही शुद्ध नहीं बनाए रखते हैं, बल्कि मानव की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति भी करते है। ... पेड़-पौधे ही पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम प्रकृति से छेड़-छाड़ ना करें, बल्कि उसके साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जियें।
राज्यमन्त्री ने करंजाकला ब्लाक के डाल्हनपुर फरीदाबाद में भी वृक्षारोपण किया  । 
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से डी फ़ ओ प्रवीण खरे , राजीव सिंह प्रबंधक , शिव शंकर प्रधानाचार्य, प्रतिनिधि अजय सिंह , सुधाकर सिंह व त्रिभुवन गुप्ता जी आदि लोग रहे ।

Post a Comment

0 Comments