मार्ग ठीक न होने से बिसौरी के ग्रामवासी परेशानकृष्णा सिंह

पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शारदा सहायक खण्ड 36 औड़िहार राजबाहा पर कोपा राजभर बस्ती से बिसौरी मढ़ी सम्पर्क मार्ग ठीक नहीं होने से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो पतरही बाजार मौधा रोड़ स्थित पुलिया से कोपा राजभर बस्ती तक पिच रोड है। वहीं कोपा राजभर बस्ती से बिसौरी मढ़ी मार्ग की तरफ जाने के लिये मिट्टी भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। बिसौरी निवासी लालमन सिंह भाजपा सेक्टर संयोजक ने बताया कि रास्ते की समस्या को लेकर हम लोग विधायक, सांसद, ब्लाक प्रमुख के यहाँ गुहार लगाये लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पिछले पाँच सालों से रास्ता खराब है। ग्रामवासियों को अपने घर से बाहर जाने के लिये कम दूरी वाली एक यही सड़क है। यह भी ठीक नहीं है। पीड़ित ग्रामवासियों का कहना है कि गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरूष को गांव के बाहर स्कूल, हॉस्पिटल या कहीं भी जाना हो तो इसी रास्ते से जाना पड़ता है। ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि बारिश के मौसम में अगर कोई महिला या पुरूष की तबियत खराब होती है तो खाट पर लिटाकर ले जाया जाता है। इस रास्ते से कई ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के अध्यापक गुजरते हैं, उनको भी विद्यालय आने-जाने में काफी समस्या होती है। यह रास्ता पतरही बाजार से कोपा राजभर बस्ती होकर बिसौरी, मढ़ी हिसामपुर होते हुए खुज्जी को जोड़ती है। बारिश के मौसम में आना जाना दुश्वार हो जाता है। बरसात में बड़े-बड़े गढ्ढों में पानी भर जाता है।

Post a Comment

0 Comments