विद्यालय में शिक्षकों ने किया पौधरोपण

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर में शुक्रवार को अभियान के तहत प्रबंधक राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने पौधरोपण किया। इस दौरान पाकड़, पीपल, नीम, बरगद, सागौन, शीशम सहित दर्जनों किस्म के छायादार पौधों का रोपण किया गया। प्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण संवर्धन के लिये पौधरोपण नितांत आवश्यक है। वृक्ष धरा के अमूल्य धरोहर हैं। लगातार हो रही वृक्षों की कटान से प्राकृतिक असंतुलन पैदा हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषण से हर वर्ग भयंकर संकट से जूझ रहा है। अधिक से अधिक पौधा लगाने से ही इससे निजात मिल सकती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम नयन सिंह, ग्राम प्रधान प्रेम बिहारी यादव, सालिग राम पटेल पूर्व प्रधानाध्यापक पंवारा, शिक्षक रविन्द्र नाथ शर्मा, धर्म चंद्र गुप्त, राजेश कुमार, हरीश कुमार, नरेंद्र सिंह, जेपी सिंह, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments