सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के समक्ष सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषय पर विस्तृत चर्चा किया। जनपद मेें घटित दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इसे कम करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट पर तुरन्त खत्म करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये और चेतावनी दिये कि अगली बैठक तक ब्लैक स्पॉट पर समुचित कार्य न होने की दशा में कार्यवाही की जायेगी। जनपद के सभी एनएच मार्गों पर रूट डायवर्जन वाले स्थान पर रेफ्लेक्टर युक्त साइन बोर्ड एवं उससे सटे लिंक मार्गों पर रम्बल स्ट्रीप लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम मंे शहर के समस्त सड़कों पर जो भी गड्ढे हैं उन्हें तत्काल भरने हेतु निर्देशित किया। तीन सवारी यात्रा कर रहे दो पहिया वाहनों का चालान हेतु निर्देशित किये। एआरटीओ कार्यालय एवं फिटनेस पीट व ड्राइविंग टेस्टिंग टैªक हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देशित किये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दुबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, सम्भागीय निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक वीके श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका संतोष मिश्रा के साथ सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments