लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने देश के श्रेष्ठतम विधि संस्थानों में अपनी ज़गह बनाई

लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन ललितपुर जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलडी डिग्री प्राप्त की थी ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे ने वर्ष 2021 के "टॉप-10 गवर्नमेंट लॉ कॉलेज" की अपनी रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय को 10वां स्थान दिया है। उनके गुरु संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सी.पी. सिंह ने लखनऊ विश्वविद्याल को अपने कार्यकाल में देश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय बना दिया है जिसका विधि संकाय इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान बनाने में सफल हुआ है। प्रदेश की राजधानी में स्थित एक राज्य विश्वविद्यालय होने के बावज़ूद सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने देश के श्रेष्ठतम विधि संस्थानों में अपनी ज़गह बनाई है। गत लंबे समय से कोविड महामारी के दौरान भी संकाय ने अपनी विभिन्न कमेटी (मूट कोर्ट कमेटी, लीगल ऐड कमेटी, कल्चरल एंड स्पोर्ट्स कमेटी) के माध्यम से ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन तो किया ही साथ में लोकहित के दृष्टिकोण से विभिन्न मुहिम चलाई। संकाय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कुशल नेतृत्व एवं विधि संकाय के समस्त शिक्षकगण की सतत सहभागिता रही है साथ ही यहॉं के होनहार छात्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्होंने उक्त संकाय का प्रतिनिधित्व करते हुए कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज़ कराया है। प्रोफेसर सी.पी. सिंह के अनुसार वो संकाय को देश के सर्वश्रेष्ठ विधि संकाय के रूप में स्थापित करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता पहले दिन से ही सुनिश्चित कर रहे हैं, व आने वाले समय में लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय देश का सर्वोत्तम विधि संस्थान होगा।

Post a Comment

0 Comments