ग्राम प्रधानों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

जौनपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत शनिवार को प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण में विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विकास खण्ड सोंधी शाहगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय गोला गौर व प्राथमिक विद्यालय सैफपुर जपटापुर में नवनिर्वाचित प्रधानों को एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ अनुराग राय ने कहा कि गांव के चौमुखी विकास के लिये योजनाओं की रूपरेखा बनाकर शासन से मिलने वाली धनराशि का योजनाओं पर ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ खर्च कर गांव के स्वरूप को संवारने का प्रयास करें। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत लक्ष्मीचंद, ग्राम विकास अधिकारी विपिन यादव, संजय यादव, संतोष यादव, उमेश यादव, नरेंद्र कुमार, अरविंद, सुजीत, अजय, भोले, रविशंकर, प्रधान अशोक सिंह, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments