भूजल सप्ताह के अंतिम दिन पीयू परिसर में हुआ पौधरोपण


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के सर सीवी रमन छात्रावास के आसपास गुरुवार को भूजल सप्ताह के अंतिम दिन पौधरोपण एवं भू जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के नेतृत्व और रोवर्स रेंजर्स के संयोजक जगदेव के द्वारा बरगद, पीपल, नीम, पाकड़ के 50 पेड़ लगवाये गये। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। इनके बिना हम पृथ्वी पर रह नहीं सकते। प्रकृति अपना सभी काम समय से करती है। प्रकति और मनुष्य के बीच टकराव से मनुष्य का ही नुकसान होगा। उन्होंने पौधरोपण पर जोर देते हुए कहा कि जो प्रकृति है वहीं स्वीकृति रहनी चाहिए तभी मनुष्य आनंद का अनुभव कर सकता है। इस कार्य में छात्रावास कर्मियों ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया तथा इन पेड़-पौधों की देखरेख एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश यादव, डा. मनोज पांडेय, डा. अनुराग मिश्र, सीवी रमन छात्रावास के वार्डन सुरेंद्र सिंह, डा. आलोक कुमार सिंह. डा. इंद्रेश गंगवार, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, रजनीश सिंह, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments