प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के जमुहर प्राथमिक विद्यालय में एडीओ पंचायत के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड के 92 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कोविड-19 का अनुपालन करते हुए विद्यालय के 5 कमरों में पाँच समूह बनाकर एलसीडी के माध्यम से प्रशिक्षक एडीओ पंचायत राम निहोर के नेतृत्व में दिया गय। जिसमें ग्राम प्रधानों को बताया गया कि सरकार द्वारा ग्रामसभाओं के विकास के लिये जारी योजनाओं को किस प्रकार किया जाए जिससे योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सुचारू रूप से मिले और गांव का विकास हो सके। प्रधानों को अपने कार्यों के प्रति सजग रहने तथा विकास कार्य को सुचार रूप से चलाने के लिये जानकारियां दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र कुमार पटेल, आलोक कुमार, ज्ञान प्रकाश यादव, अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार, अनिल सिंह, अरूण कुमार, सुशील उपाध्याय, धनुषधारी यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments