गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्यों ने पूजन कर लिया आशीर्वाद

जौनपुर। जिले में आस्था व श्रद्धा के साथ शनिवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने व्रत रख नित्य पूजा के बाद आरती की। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।
इसी क्रम में मां शीतला धाम चौकियां में पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर्व आस्था के साथ मनाया गया। जहां खास भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, मऊ नेपाल तक के शिष्य अपने गुरु की एक झलक पाने के लिये बेताब दिखे। गुरु पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के खास अवसर पर करीब 110 लोगों को गुरु मंत्र दिया। उनके शिष्य लोटे में जल लेकर उनके पांव पर विसर्जित कर अपने मुख में ग्रहण किये। इस अवसर पर गोपाल जी, विजय विद्यार्थी, डा. आर्यन सिंह, विनोद लाल श्रीवास्तव, कृपा शंकर पाठक, सीता देवी, उषा सिंह, साधना साहू, मयंक साहू, गौरव साहू, दिनेश, अंजलि, प्रभु नारायण, अविनाश राम, प्रमोद मोदनवाल आदि शिष्यों ने गुरु की आरती कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री एवं श्री सर्वेश्वरी समूह के वरिष्ठ सदस्य अश्वनी कुमार सिंह ने परिवार के साथ घर पर ही विधि विधान से गुरू पूजन किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण समस्त मानव जाति के अस्तित्व पर संकट आ गया है। उसको दृष्टिगत रखते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी के आदेशानुसार शिष्यों की भीड़ उनके दर्शनार्थ इकट्ठा न हो सके। इसके लिये उन्होंने अपने शिष्यों को संदेश दिया कि जो जहाँ से भी हों अपने शाखा कार्यालय एवं अपने घर से ही गुरु पूजन सम्पन्न करें।

Post a Comment

0 Comments