विधायक ने शिक्षकों से पूछा कुशलक्षेम

पराऊगंज, जौनपुर। केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने शुक्रवार को कुटीर संस्थान चक्के में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शिक्षकों व कर्मचारियों से कुशलक्षेम पूछा। इस मौके पर विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि वे स्वयं कुटीर संस्थान के पुरातन छात्र रहे हैं। वर्ष 1979 में कुटीर इंटरमीडिएट कालेज से ही अपनी पढ़ाई करने वाले दिनेश चौधरी ने अपने पुराने समय को याद करते हुए संस्थान के संस्थापक और भूतपूर्व प्रबंधक को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व और व्यवहार की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक डा. अजयेंद्र दूबे ने कहा कि दिनेश चौधरी परम स्नेही और बेहद लोकप्रिय विधायक हैं। इन्होंने संस्थान के प्रगति में भरपूर सहयोग देने का वादा किया है जिसके तहत महाविद्यालय और उसके सन्निकट के मार्गों का पुनः निर्माण शुरू करा दिया है। शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि विधायक दिनेश चौधरी की लोकप्रियता उनके कार्यों के कारण बढ़ी है। कुटीर पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डा. रमेश मणि त्रिपाठी और कुटीर इण्टरमीडिएट के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र दूबे ने विधायक दिनेश चौधरी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी गौतम मिश्रा गोलू, डा. राघवेन्द्र पांडेय, डा. अमरेश कुमार, डा. श्री निवास तिवारी, डा. चित्रसेन, डा. सीबी पाठक, डा. संजय यादव, डा. मनीष कुमार, अमित श्रीवास्तव, राहुल मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments