नीलम, निशी या श्रीकला में कौन बनेंगी ज़िले की पहली नागरिक

नीलम, निशी या श्रीकला में कौन बनेंगी ज़िले की पहली नागरिक
दावेदारी अनेक, कल नतीजे साबित करेंगे किसमें कितना है दम
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भाजपा की बागी नीलम सिंह का रथ दौड़ रहा है। उनके सामने समाजवादी पार्टी की निशी यादव और धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह लोहा लेने के लिए तैयार हैं। अगर नीलम सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचना है तो इन दोनों से पार पाना होगा। हालांकि 3 जुलाई को इसका फैसला हो जाएगा कि कुर्सी पर कौन बैठेगा।
साम-दाम, दंड-भेद वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। महज कुछ घंटों बाद ही यह तय हो जाएगा कि जिले की पहली नागरिक कौन होंगी। इसमें सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं भाजपा से बागी हुई नीलम सिंह। वहीं श्रीकला सिंह और निशी यादव की दावेदारी भी किसी से कमजोर नहीं है। अंदर खाने से पता चल रहा है कि भाजपा अब खुलकर नीलम सिंह की तरफ से बैटिंग कर रही है। जबकि अपना दल ने भी बगावती तेवर अपना रखा है। यह भी कहा जा रहा है कि अपना दल ने एक प्रत्याशी को वाकओवर दे दिया है। अब उनका वोट भी उसी प्रत्याशी को पड़ सकता है। हालांकि जुगत से इकट्ठा किए जा रहे जिला पंचायत सदस्यों की संख्या अपने पक्ष में होने का हर कोई दावा कर रहा है। कोई 40 तो कोई 50 और कोई 60 सदस्य अपने साथ होने की बात कर रहा है। कल नतीजे आएंगे तो पता चल जाएगा कि किसकी बात में कितना दम था।

Post a Comment

0 Comments