शहीद जिलाजीत यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

जफराबाद, जौनपुर। शहीद देश के अनमोल रत्न हैं। देश की सीमाओं की रक्षा व सुरक्षा करते हुए शहीद होने वाला लाल पूरे देश की शान होता है। यह बातें गुरुवार को सिरकोनी ब्लॉक के इजरी गांव में शहीद जिलाजीत यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि शहीद जिलाजीत यादव के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। देश व देश के लोग आज इन भारत माँ के जाबांज सैनिकों की बदौलत सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि शहीद जिलाजीत यादव के नाम पर सड़क, पार्क तथा मूर्ति व एक सरकारी नौकरी देने का वादा बहुत जल्द पूरा हो जायेगा। आज ही इसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि सरकार को बिना समय गंवाये एक वर्ष पूर्व किये गये वादे को पूरा करना चाहिये, यही शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, बसपा के डा. जेपी सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे, निजामुद्दीन, नंद लाल यादव आदि ने भी संबोधित किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिलाजीत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द जो वादा शहीद परिवार से किया गया है उसको पूरा किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने शहीद के चित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सलमान ग्रुप सहित अन्य कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शहीद की बहनों ने भी गीत के माध्यम से भाई को श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर दिनेश यादव फौजी, एसडीएम सदर आईएएस हिंमाशु नागपाल, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, अमरनाथ यादव, अशोक कुमार, शिवशंकर यादव, पांचू सरोज, जय सिंह प्रधान, पूर्व हिन्द केशरी लालजी यादव, अरविंद सिंह, अनिल यादव, हरिराम यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहाबल यादव तथा संचालन रमेश चन्द्र चौबे ने किया।

Post a Comment

0 Comments