बीईओ ने मोहल्ला क्लास का किया निरीक्षण

मुफ्तीगंज, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय तारा (उमरी) के अंतर्गत चल रहे मोहल्ला का औचक निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। जानकारी के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव द्वारा बच्चों से 20 तक पहाड़ा पूछे जाने पर कई बच्चों ने बाईस व पच्चीस तक का पहाड़ा सुनाया। पांच फलों के नाम अंग्रेजी में पूछने पर बच्चों ने दस-दस फलों के नाम अंग्रेजी में बताये। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शाबासी दी। उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो इस पर कक्षा सात की छात्रा रानी और रीत ने अध्यापिका बनने की बात कही। वहीं कक्षा आठ के छात्र अंकित मौर्य ने बड़े होकर जिलाधिकारी बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालय में कक्षा शुरू नहीं होता, तब तक आप लोग प्रतिदिन मोहल्ला क्लास में नियमित आएं और खूब मन लगाकर पढ़िये। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को प्रतिदिन मोहल्ला क्लास में जरूर भेजें। श्री यादव ने कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की साफ-सफाई तथा गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक कार्य के लिये प्रधानाध्यापक राजेश की प्रशंसा किया।

Post a Comment

0 Comments