महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये कार्यशाला आयोजित

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सरोखनपुर गाँव में देश की आधी आबादी को साक्षर और स्वावलम्बी बनाने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संस्था के पदाधिकारी शिवम चन्द्र ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और महिलाओं को और अधिक स्वावलम्बी बनाने की दिशा में लोकल फार वोकल का नारा अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होता दिखाई दे रहा है। प्रशिक्षक सपना ने कहा कि इस अभियान के तहत क्षेत्र एवं ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनसे देशी उत्पादों जा निर्माण कराने और निर्मित वस्तुओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का कार्य सहकार भारती के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी तो निश्चित ही उनका विकास होगा, साथ ही उनके परिवार में समृद्धि आयेगी। इस अवसर पर कंचन देवी, सुमन, ममता, राज कुमारी, राधा देवी, माधुरी, श्यामकली आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य तेजबहादुर ने किया।

Post a Comment

0 Comments