अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक नगर के गूलर घाट स्थित श्रीरामजानकी मठ में सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य वक्ता काशी प्रांत महामंत्री तरुण शुक्ल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना के 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं। परिषद अपनी अन्य शाखाओं के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपना कार्य विस्तार कर चुका है। हिंदू समाज के जो भी आंदोलन अपने हाथों में लिया उसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत संकल्प दिवस 14 से 22 अगस्त तक तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बच्चे ही आगे आयाम के माध्यम से राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान को गति देने के लिये अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद सहित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की समस्त अनुषांगिक शाखायें अपने समितियों का विस्तार करेंगी। श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट के महंत व राष्ट्रीय संत परिषद के विभाग अध्यक्ष रामप्रीति मिश्र फलाहारी महाराज ने कहा कि हमें जातिवादी समीकरण को तोड़ना होगा, तब जाकर हम हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को संवार सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता हिंदू एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने किया। संचालन विभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में राष्ट्रीय मजदूर परिषद के विभाग अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शांडिल्य, राष्ट्रीय मजदूर परिषद के जिला मंत्री विवेक ब्राह्मण, राष्ट्रीय मजदूर जिला कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, सोंधी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौहान, विभाग संगठन मंत्री घनश्याम यादव, अवधेश बरनवाल, अजीत तिवारी, चन्दन तिवारी, महेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, हिमांशु चौरसिया, संतोष सोनकर, तेजबहादुर सेठ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments