दूसरी डोज लगवाने को सीएचसी पर विशेष सत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी)पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की पहली डोज लगवा ली है। उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग से सत्र की व्यवस्था की गई है। जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवा ली है, वे अपने पहले डोज का टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड/पहचान पत्र और मोबाइल फोन लेकर जाएं और अपना टीकाकरण कराएं। दूसरी डोज का टीका लगवाने के लिए सीएचसी पर विशेष व्यवस्था है। 

Post a Comment

0 Comments