जौनपुर। नगर के साहू धर्मशाला में सोमवार को भारतीय जन नायक पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र सत्यपथी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ पार्टी को उतरने की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष की संस्तुति पर राजेश गुप्ता राजू को आगामी विधानसभा चुनाव के लिये सदर विधानसभा से संभावित उम्मीदवार घोषित किया। जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र ने बताया कि मिशन 2022 के लिये हमें अभी से पूरी तरह तैयार रहने की जरूरत है जिससे जनपद के सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार को पूरी मजबूती के साथ उतारा जा सके। आभार मल्हनी विधानसभा के प्रभारी मंगला प्रसाद पाठक ने व्यक्त किया।
0 Comments